दो वाहनों की भिड़ंत में पांच घायल एक की मौत, सभी घायल सांवरिया जी से दर्शन कर लौट रहे थे।

Neemuch headlines January 1, 2025, 5:22 pm Technology

निंबाहेड़ा। बुधवार सुबह उपखंड के गांव धीनवा के आगे आमलिया चौराहा पर दो वाहनों की आमने सामने की तेज भिड़ंत में एक महिला सहित पांच जने घायल हो गए वही वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को पीछे की तरफ से आ रही कैम्पर के सहयोग से जिला चिकित्सालय पहुंचाया सूचना पर सदर थाने से एएसआई मय टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली मिली जानकारी अनुसार बाबू सिंह पुत्र कालू सिंह बाबू सिंह पुत्र बालू सिंह, मुन्ना पुत्र अमर सिंह, दशरथ पुत्र मांगीलाल गुजर, शिव सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी डाबला मध्य प्रदेश सांवलिया जी के दर्शन करने आए थे और दर्शन उपरान्त पुनः अपने गांव डाबला महेश मध्य प्रदेश कार से जा रहे थे की सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बाबू सिंह पुत्र कालू सिंह बाबू सिंह पुत्र बालू सिंह, मुन्ना पुत्र अमर सिंह गंभीर घायल हो गए ।

वहीं वाहन चालक दशरथ पुत्र मांगीलाल गुजर की मौके पर ही मौत हो गई वही सामने से आ रही कार में सवार अंकुर पुत्र ऋषभ पाटनी व उसकी पत्नी पिंकी दोनों भी घायल हो गए सभी घायलों का इलाज़ किया जा रहा हैं वहीं दो गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार उपरांत रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार सामने से आ रही कार में सवार सभी यात्री इंदौर से उदयपुर की तरफ जा रहे थे।

Related Post