Latest News

सीधी पुलिस ने की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines December 29, 2024, 5:54 pm Technology

भोपाल।मध्य प्रदेश के सीधी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम भी रखा था दरअसल, मामला कुसुमी थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।

मामला दर्ज फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है, जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे छत्तीसगढ़ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। टीआई ने कही ये बात मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने बताया कि न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसे पूछताछ की जा रही है।

Related Post