सिंगोली। राजस्व कार्यालय सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने दिनांक 27.12.2024 को नोटिस जारी कर ई केवाईसी एवं फार्मर आईडी में 30% से कम प्रगति रहने वाले कुल 08 पटवारियों का दिसंबर माह का वेतन रोका है वह स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने बाबत (म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1988 नियम 14 के अंतर्गत)अवगत कराया की वर्तमान में राजस्व महाअभियान दिनांक- 15.11.2024 से सतत् जारी है। 43 दिवस व्यतीत होने के बाद भी आपके अधिनस्थ ग्रामों की ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री 30 प्रतिशत् से कम है, जो कि कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। क्यों ना आपके नो वर्क नो पे नियमों के अंतर्गत वेतन काटा जावे अथवा कार्य में लापरवाही पर 4 इक्रिमेंट रोका जावे।
आपका उक्त कृत्य आपकी कार्यशैली में स्वछंदकारिता एवं हठधर्मिता को प्रदर्शित करता है, एवं अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के विपरीत होकर नियम 10 के तहत शास्ती अधिरोपित किए जाने योग्य है। अतः उक्त कृत्य के लिये क्यो न नियम 10 में वर्णित शास्ती निम्नानुसार अधिरोपित किया जाना प्रस्तावित किया जावे?
1. कंडिका दो अनुसार आपकी पदोन्नति रोकी जाना प्रस्तावित किया जावे ?
2. कंडिका पांच, छः सात आठ या नौ जो भी उचित हो आपके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे?
3. क्यों ना आपकी चार वेतन वृध्दि रोकी जाकर शास्ति आरोपित की जावे ?
4. क्यों ना आपके विरूध्द विभागीय जांच प्रस्तावित की जावे ?
अतः आपका माह दिसंबर को वेतन आहरण नही किया जा रहा है, उक्त संबंध में 24 घण्टे के भीतर अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करे आपका जवाब संतोषप्रद नहीं होने व कार्य अपेक्षा अनुरूप नही होने पर आपका माह दिसंबर 2024 का वेतन काटा जाकर इसकी प्रविष्टि आपकी सेवाअभिलेख में की जावेगी इस बाबत् नोटिस जारी किए।
इन 8 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी :-
(1) बालकिशन धाकड़ पटवारी मौजा सिंगोली ,फुसरिया,अथवा बुजुर्ग,
(2)नागेश पालीवाल पटवारी मौजा किशनपुरा,
(3)सुग्रीव जाटव पटवारी मौजा राजपुरा झंवर,
(4)आशीष शर्मा पटवारी मौजा अंबा पलासिया,
(5) गिरीश पाल सिंह पटवारी मौजा खाती खेड़ा,
(6)अरविंद जादौन पटवारी मौजा धारड़ी थडोद,
(7)राजमल नागदा पटवारी मौजा जाट,
(8)अंजलि माझी पटवारी मौज बांणदा कदवासा.