Latest News

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन तत्वावधान में संगठनात्मक परिचर्चा सम्मेलन जीरन में सम्पन्न हुआ।

दशरथ माली December 26, 2024, 7:28 pm Technology

चीताखेड़ा । विगत 20 सालों से भाजपा के 100 संगठन और सरकार से मात्र एक कांग्रेस संघर्ष ( मुकाबला) कर रही हैं, भाजपा के लिए उनके 100 संगठन काम कर रहे हैं। भाजपा जनता की भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है कभी राम तो कभी मथुरा तो कभी पाकिस्तान तो कभी मंदिर मस्जिद के नाम से देश में अराजकता फैलाती हैं।

भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है, हमारा किसान और युवा परेशान हैं। उक्त बातें नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी एवं सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन तत्वावधान में आयोजित संगठनात्मक परिचर्चा सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्य आतिथ्य में व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों को किसी भी तरह से कोई राहत नहीं है और युवा रोजगार के अभाव में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। माता बहने सुरक्षित नहीं है, मोदी अपने आपको भगवान मान रहा है। हमें अभी से पंचायत के निचले स्तर से संगठनों का गठन कर उसे मजबूत बनाने की जरूरत है बीना संगठन की मजबूती के बीना चुनाव जीतना मुश्किल है। हमें बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना पड़ेगा। जिला नीमच कांग्रेस सहप्रभारी डीपी धाकड़ ने आतिथ्य के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि हमें निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को फिर से जागरूक करने की आवश्यकता है। पंचायत लेवल पर संगठन बनाना बहुत ही आवश्यक है।

जीतू पटवारी हमें संघर्ष करने वाला प्रदेश अध्यक्ष मिला है। हमें हमारे लोगों के अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ने की बहुत ही आवश्यकता है। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम युवाओं को हमारे संगठन में जोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। वर्षों से कांग्रेस में काम कर रहे कार्यकर्ताओं के ही नवयुवा पीढ़ी भाजपा के अन्य संगठनों में शामिल हो रहे हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने अपने विचारों में कहा कि राजनीति में दगा किसी का सगा नहीं होता है, हर बेईमानी व्यक्ति ईमानदार साथी चाहता है। कांग्रेस संगठन में महिलाओं को आगे आना होगा। कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने कहा कि जीरन ब्लॉक में हर चुनाव बेहतर स्थिति में जीते हैं। हमें विशेष कर महिलाओं के संगठन को मजबूती देना एवं महिलाओं को आगे लाने की आवश्यकता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पूरी इमानदारी कर्तव्य निष्ठा से काँग्रेस में संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया है सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आप सब की वजह से इस क्षेत्र में कांग्रेस मजबूती के साथ कार्य कर रही है इस दौरान विनोद दक ने कहा कि मुझे काफी समय अध्यक्ष पद पर बने हुए हो गया है पद मुक्त करने की बात कही जिसे कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक द्वारा कांग्रेस संगठन में अपने कार्यकाल में किए गए निःस्वार्थ भाव से किए गए कार्यों की खूब प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्त करने हेतु सर्वसम्मति से आवाज उठाई। जिला पंचायत पूर्व सदस्य नारायण दास बाहेती, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण संगवारिया अनुसूचित जाति संगठन अध्यक्ष महेश वीरवाल, हिदायतुल्ला खान, दिग्विजय सिंह चुंडावत, चांदमल राजोरा, प्रहलाद चौहान, गुलाबचंद जाट, रामप्रताप जाट, ओमप्रकाश जाट, पर्वत सिंह जाट मुकेश मेरीवाला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बाबूलाल जाट आसपुरा, पार्षद पुष्पेंद्र सिंह, पहलाद भील, यशवंत सागवारिया, श्याम सुंदर मेरावत युवा नेता पवन शर्मा, सुनील सोलंकी, सेक्टर अध्यक्ष विनोद पाटीदार, सेक्टर प्रमुख युगल किशोर टेलर, अकबर खान पठान, चंद्रशेखर पाटीदार बंबोरा, कैलाश रावल, विनोद पाटीदार, सीताराम मांगरिया, प्यार चंद अहिरवार, रमेश लक्षकार कुचरोद , तुलसीराम पाटीदार नयाखेड़ा, पहलाद पाटीदार, कमल पाटीदार बंबोरा, भागीरथ पाटीदार, राजमल मीणा चैनपुरा, नाथू लाल मीणा, रमेश जैन ओलाकाखेड़ा सहित कहीं कांग्रेस जन उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन अध्यक्ष विनोद दक एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हबीब मोहम्मद मंसूरी और लियाकत सभी अतिथियों को शेख द्वारा मंच पर उपस्थित सभी साफा बंधवा कर फुल मालाओं से सम्मान किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वावधान में संगठनात्मक परिचर्चा सम्मेलन में जीरन ब्लॉक क्षेत्र से मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, जिला एवं जनपद व पंचायत के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी तथा समस्त प्रकोष्ठों, सेवादल, अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चीताखेड़ा मंडलम अध्यक्ष राजेश जैन एवं कार्यक्रम के अंत में जीरन मंडलम अध्यक्ष राकेश मेरावत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Post