Latest News

भोपाल से आए इन्जिनियर ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण गतिविधियों का निरक्षण।

Neemuch headlines December 26, 2024, 7:24 pm Technology

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गोरव चौपडा के मार्ग दर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशीष्ट के नेत्रत्व मे जारी स्वच्छता सर्वेक्षण गतिविधीयो का का निरिक्षण करने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचनालय भोपाल से सहायक यंत्री सुनील श्रीवास्तव नीमच नगर पालिका पहुंच कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जमीनी स्तर पर चल रही तैयारियो का निरीक्षण किया!

उन्होने वार्ड 21 कमल चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय,, यूरिनल का निरीक्षण किया ! ! साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर संचालित एमआरएफ प्लांट, सी & डी, कम्पोस्ट, FSTP प्लांट आदि की जानकारी ली एवम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी, दिनेश टांक स्वच्छता निरीक्षक अविनाश गेंगट, प्लांट प्रभारी घनश्याम नागदा, शुभम उपाध्याय कंप्यूटर आपरेटर, प्लांट के संचालक राजेंद्र, गोड एवम प्रायाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के टीम लीडर मोहनलाल धाकड़ उपस्थित थे ।

Related Post