सिंगोली। प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी पौष दशमी के पावन अवसर पर स्थानीय मूर्ति पुजक श्री संघ ने श्री पार्श्वनाथ भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव पूजा अर्चना कर पुरे भाव भक्ति के साथ मनाया।
समाजजनों ने पार्श्वनाथ मंदिर पर जोरदार साज सज्जा करते हुए भगवान की आंगी रचाई ओर पूजा अर्चना कर ठाकुर जी को बैवाण में विराजमान कर नगर में शौभायात्रा निकाली। जो मंदिर परिसर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए तिलस्वां रोड़ स्थित मांगलिक भवन पहुंचीं जहां आरती के पश्चात सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। आज के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी विजय कुमार विनोद कुमार नरेंद्र कुमार अनिल कुमार सुनील कुमार गांधी परिवार रहे। मूर्ति पुजक श्री संघ एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा आज के स्वामी वात्सल्य लाभार्थी विजय कुमार विनोद कुमार गांधी का शाल श्रीफल ओर माला पहनाकर बहुमान किया गया।