Latest News

कुकड़ेश्वर नगर परिषद आखिर कब करेगी अलाव की व्यवस्था, लोग ठंड से ठिठुरने लगे ।

राजू पटेल December 25, 2024, 8:38 pm Technology

कुकड़ेश्वर। कुकड़ेश्वर नगर में नगर परिषद को अब आम जनता के लिए अलाव की व्यवस्था करना चाहिए। ठंड से ठिठुरते लोग मजबूरी में आसपास की होटलों पर जलती भट्टियों के सामने खड़े रह कर ठंड से बचने की कोशिश करते हैं।

जबकि कलेक्टर महोदय के आदेश हो चुके हैं ठंड से बचने के उपाय किए जाएं। ठंड से मरने वाले लोगों को बचाने की व्यवस्था नगर परिषद करें लेकिन ऐसा कुकड़ेश्वर नगर में नहीं हो रहा है। जिससे नगर परिषद की उदासीनता साफ़ तौर पर दिख रही है। जागरूक युवा नेता राजू पटेल ने नगरवासियों की ओर से नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द नगर के सभी 15 ही वार्ड में हर जगह लोगों को ठंड से बचने के लिए लकड़ी की व्यवस्था कर जगह-जगह अलाव लगाया जाए। जबकि एक तरफ मनासा में जागरूक एसडीएम पवन बारिया के द्वारा ठंड में ठिठुरते लोगों को गरीब आदिवासी लोगों को कंबल बांटे जा रहे हैं।

मनासा के जागरूक एसडीएम बरिया से भी निवेदन करते हैं कि आपका ध्यान कुकड़ेश्वर नगर की ओर हो और ठंड से मरने वाले गरीब लोगों को यहां भी कंबल दिए जाएं नगर के रहवासी मजबूर हो रहे हैं होटल पर भट्ठियों पर तापने के लिए मजबूर है। दिनांक 25 दिसंबर बुधवार का नजारा 10:00 बजे लोग तप लगाकर मीना चौक पर एवं नगर में अलाव लगाकर ताप रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि ठंड का बढ़ता प्रकोप किसी गरीब की जान ले ले।

Related Post