Latest News

दुर्घटना में मृत हुए भरत मेघवाल के परिजनो और समाजजनो ने कुकड़ेश्वर थाने के नजदीक करीब 1 घंटे तक किया चक्काजाम

विनोद पोरवाल December 25, 2024, 7:52 am Technology

कुकड़ेश्वर। नगर में थाना के नजदीक मेघवाल समाज के ग्रामीण जनों ने भरत मेघवाल की लाश रखकर विरोध जताते हुए करीबन 01 घंटे का चक्काजाम किया। एक्सीडेंट में मृतक भरत मेघवाल कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी के निवासी है। कुकड़ेश्वर नगर में मेघवाल समाज के लोगो ने मृतक के परिजनों के साथ कुकड़ेश्वर थाना के नजदीक लाश रखकर करीब 01 घंटे तक प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए चक्काजाम किया।

आपको बता दे नीमच के मनासा थाना क्षेत्र के गांव हाड़ी पिपलिया के पास वेयर हाउस के नजदीक बाइक पर डम्पर चढ़ने से हुए भयानक एक्सीडेंट में भरत पिता बगदीराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी थी। चक्जाम के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार नवीन सोलोत्रा एवं कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने व्यवस्था को संभालते हुए मेघवाल समाज के प्रतिष्ठित जनो को साथ रखकर डंपर मालिक से बात की तो डम्पर मालिक ने अंत्येष्टि हेतु सहयोग राशि ₹50 हजार देने की बात की। इसके बाद चक्काजाम समाप्त कर ग्रामीण मृतक को लेकर गए।

Related Post