Latest News

डोडाचूरा से भरी हुई पिकअप पलटी खाई ड्रायवर की पिकअप में दबने से मोके पर मौत

Neemuch headlines December 24, 2024, 9:19 pm Technology

मृतक ड्रायवर राजस्थान के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का निवासी।

नयागांव। नीमच जिले के जावद तहसील के ग्राम पंचायत खोर के नो तोरण मंदिर के समीप दिनांक 23 दिसंबर 2024 की रात्रि को लगभग 12 बजे से 01:00 बजे के बीच में एक डोडाचुरा से भरी हुई पिकअप पलट गयी जिसमे दब जाने से ड्रायवर की मोके पर ही मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुआ महाराष्ट्र पासिंग पिकअप वाहन जावद की तरफ से आ रहा था जो नयागांव की तरफ होकर राजस्थान की और जा रहा था। जिसमें भारी मात्रा में डोडाचूरा के कट्टे भरे हुए थे। जो गाडी पलटने की वजह से नीचे गिरकर फट गए। नो तोरण मंदिर के यहां पर मोड खतरनाक होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर खजूर के पेड से जाकर टकरा गई जिसमें घटनास्थल पर ही पिकअप वाहन चालक की मृत्यु हो गयी।

पिकअप चालक गाड़ी के अंदर बुरी तरह से फंस गया था। नयागाँव चोकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया की चोकीदार की सुचना पर जावद और नायगांव पुलिस मोके पर पहुँची और घटना स्थल का मोका पंचनामा बनाया गया। जानकारी के अनुसार पिकअप चालक राजस्थान निवासी निंम्बाहेड़ा तहसील के गांव मेवासा का रहने वाला है मृतक का नाम गोपाल पिता ऊकारलाल प्रजापत उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।

जिसको दिनांक 24 दिसंबर 2024 को सुबह जेसीबी व क्रेन की मदद से निकाला गया व पिकअप को जेसीबी के माध्यम से सही की गई ,घटनास्थल पर रात्रि को ही पुलिस जवान आ गए थे। सुबह मृतक ड्राइवर को निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक ड्राइवर के पास अवैध हथियार पिस्टल भी बरामद हुआ है। घटनास्थल को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामिणजन इकट्ठा हो गए थे। मीडियाकर्मी भी मौका स्थिति पर पहुंच चुके थे।

Related Post