Latest News

मंकर संक्रांति पर आंतरी माता में लगेगा विशाल मेला।

Neemuch headlines December 24, 2024, 4:59 pm Technology

मनासा। सुप्रसिद्ध एवं विश्व विख्यात दैवीय स्थल मां आंतरी की नगरी में मंकर संक्रांति पर विशाल मेला लगेगा, यह मेला जनपद पंचायत मनासा के सानिध्य में लगेगा।

इस मेले में आर्केस्ट्रा, भजन संध्या और कविसमेलन का आयोजन जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा। मेले में चक्री, टी स्टॉल आदि दुकानें लगेगी जिनके भूखंड जनपद पंचायत द्वारा वितरण किए जाएंगे। मेले में मनासा पुलिस बल की अहम भूमिका रहेगी

Related Post