नीमच। नीमच प्रभात फेरी मंडल के मनीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की कुचरोद (दलोदा के पास) ग्राम में पहली बार 41 गांव एवं नगर की प्रभात फेरी रामधुन मंडलियों का महाकुंभ श्री मंशापूर्ण बालाजी हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी मंडल के नेतृत्व में, आयोजित किया गया ।
इस दौरान नीमच की प्रभात फेरी भी सनातन की ध्वजा उठाते हुए, सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का भाव लेते हुए दो बसों से इस महाकुंभ में शामिल हुई। सभी भक्त मंडलीय भगवा ध्वजा पताका लहराते हुए चली इसमें नीमच, मंदसौर, नाहरगढ़, मनासा, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ राजस्थान की 41 प्रभात फेरिया शामिल हुई, जहां सभी एक साथ राम धुन संकीर्तन करते हुए एवं शंख बजाते हुए नगर में निकले, प्रभात फेरी में भक्त वासुदेव हनुमान सहित देवताओं का सॉन्ग करते हुए निकले, मंडलियों में महिला पुरुष ढोल ताशे पर भजन गाते नाचते हुए निकले। मंडलियों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान भी राम धुन संकीर्तन में शामिल हुए। नगर में जिस जिस भक्ति मार्ग पर मंडलीय निकली वहां पर ग्रामीणों ने अपने घरों के सामने रंगोलिया सजाई, दीपक जलाए वही सभी भक्तों का फूलों से स्वागत किया गया।
जगह-जगह आतिशबाजी होती रही और पूरा नगर में भक्त श्री राम जय राम, हरे रामा हरे कृष्णा, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे जैसे कीर्तन एवं भजन करते हुए नाचते गाते हुए चले। राम धुन प्रभात फेरी की शुरुआत 11:30 बजे सकल पंच कुमावत धर्मशाला से शुरू हुई, जो बस स्टैंड, ग्राम पंचायत, महादेव मठ, शीतला माता, कल्पवृक्ष चौराहा, पीपल चौक, खेड़ापति हनुमान, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, सदर बाजार, राम जानकी मंदिर, शासकीय स्कूल सहित नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। प्रभात फेरी मंडलिया श्री राम धुन 2 से 3 घंटे नगर के प्रमुख भक्ति मार्गो से निकली । 2:00 बजे सकल पंच कुमावत धर्मशाला में धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। इस धार्मिक आयोजन में मानस भारती सुश्री अपर्णा मेनारिया शामगढ़, पंडित श्री मुरलीधर शास्त्री धारियांखेड़ी एवं पंडित श्री प्रकाश गौड़ इंदौर का सानिध्य प्राप्त हुआ । इस दौरान प्रवचन भी हुए, सभी संतों का उद्बोधन प्राप्त हुआ । जिसमें सनातन धर्म का का प्रचार प्रसार करने , गौ माता की रक्षा करने और माता-पिता की सेवा करने की बात कही ।
बताया भगवान के सच्चे भक्त सुबह-सुबह राम धुन में निकलने वालों से बड़ा और कोई भक्त नहीं हो सकता है, इसलिए आप सभी जल्दी उठकर राम धुन में जरूर शामिल हो । संतों का उद्बोधन होने के पश्चात सभी का सामाजिक समरसता के साथ एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया। राम धुन संकीर्तन प्रभात फेरी में 41 नगर व आसपास के गांव के ग्रामीण सहित 2000 से अधिक भक्त शामिल हुए । इस दौरान अफजलपुर पुलिस थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस बल यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा में लगा रहा।