Latest News

सिंगोली में भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई

प्रदीप जैन। December 24, 2024, 9:04 am Technology

सिंगोली। 23 दिसंबर को सिंगोली भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ ।

बैठक में सिंगोली मंडल में आने वाले 54 बुथो के अध्यक्षो एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रमुख रही है। विधायक सखलेचा ने संगठन बैठक में प्रत्येक बुथ अध्यक्ष से वन टु वन परिचय लेते हुए बात की ओर साथ ही हर बुथ स्तर की प्रमुख समस्याओ पर बात करते हुए उनके शीघ्र समाधान करने की बात कही। बुथ अध्यक्षो से चर्चा के बाद आगामी दिनों में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशो के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर को भरत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ ही सेवा दिवस के रूप में मनाया जाना तय हुआ साथ ही दिनांक 26 दिसंबर को गुरु गोविन्द सिंह जी के शहीद वीर बालको की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने का तय किया।

बैठक में बोलते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से प्रदेश ओर देश में भाजपा की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है भाजपा विकास के साथ साथ जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत देने के काम भी कर रही है साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत बनाने कि दिशा में बुथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रिय हो ओर भाजपा सरकारों की जन हितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं ओर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ बुथ अध्यक्षो, सरपंचो, सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी का किया स्वागत :-

आज की महत्वपूर्ण बैठक के पश्चात क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ओर वरिष्ठ नेताओं ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी का शाल श्रीफल ओर साफा बंधवाकर स्वागत किया साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ के अच्छे कार्यकाल को लेकर उनका भी सम्मान किया गया।

Related Post