Latest News

राष्ट्रीय कृषि दिवस पर गोमाबाई नेत्रालय में सेमिनार आयोजन, कृषि विशेषज्ञों ने उचारार्थ भर्ती कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी।

Neemuch headlines December 23, 2024, 9:25 pm Technology

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच स्थित प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय कृषक दिवस के प्रसंग पर कृषि विज्ञान केंद्र नीमच के कृषि विशेषज्ञ डॉ सी पी पंचौली और प्रो. डॉ श्याम सिंह के मुख्य आतिथ्य में विशेष कृषि सेमिनार आयोजित किया गया ।

गोमबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 23 दिसंबर 2024 सोमवार को राष्ट्रीय कृषक दिवस के अवसर पर नेत्रालय में उपचार हेतु भर्ती कृषक रोगियों और देखभाल के लिए आयें उनके परिजनों के मार्गदर्शन हेतु विशेष सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कृषि विशेषज्ञ डॉ सी पी पंचौली और प्रो डॉ श्याम सिंह ने सेमिनार में उन्नत कृषि तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की। कृषि विशेषज्ञों ने देश और दुनियां के अलग अलग भागों में अपनाई जाने वाली श्रेष्ठ कृषि तकनीक, आधुनिक ढंग से खेती के लिए होने वाले सफल प्रयोगों, उपज वृद्धि के लिए उत्तम खाद बीज के उपयोग की सही मात्रा एवं विधि, जल संवर्धन संरक्षण तथा सिंचाई हेतु विभिन्न लाभकारी प्रबंधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देकर कृषकों को लाभान्वित किया।

डॉ पंचौली और डॉ श्यामसिंह ने उपस्थित कृषको को अतिवृष्टि, ओला वृष्टि, प्राकृतिक प्रकोप, मौसम के बदलाव और विभिन्न फसली रोगों से फसलों के बचाव के तथा उचित उपचार के बारे में भी सारगर्भित मार्गदर्शन किया। नेत्रालय प्रबंधन ने कृषि विशेषज्ञो के उस योगदान के प्रति आभार जताया ।

Related Post