Latest News

नुक्कड़ नाटक के साथ जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने दिया स्वच्छता संदेश।

Neemuch headlines December 23, 2024, 5:44 pm Technology

नीमच श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बरुखेड़ा निवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। भारत सरकार के जनकल्याण पर्व के अंतर्गत महाविद्यालय के गोदग्राम बरुखेड़ा में छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया ।

स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की बड़ी और तेजी से बढ़ती समस्या को उठाया। साथ ही बढ़ती गंदगी और गलत तरीके से कचरे के निपटान करने जैसे गंभीर मुद्दों को भी ग्रामवासियों को समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि स्वच्छताओं में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि महिलाएं घर के अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं एवं वह घर और परिवार की स्वच्छता के लिए भी जागरूक रहती है।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका ढलवानी द्वारा किया गया।

Related Post