Latest News

नीमच रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर लगेगी लिफ्ट एवं एस्केलेटर, बनेगी बघाना की ओर टिकिट खिडकी, अब यात्रियों को मिलेगी राहत।

Neemuch headlines December 23, 2024, 5:37 pm Technology

नीमच । शहर के रेल्वे स्टेशन पर शीघ्र ही लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाई जाएगी। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म नम्बर एक से दो पर जाने के लिए सुविधा मिलेगी। बुजुर्गों, बीमार मरीजों व दिव्यांगजनों के लिए यह बडी राहत होगी।

उन्हें फुट ओवरब्रिज से जाने काफी परेशानी उठानी पडती है। साथ ही बघाना की ओर एक नवीन टिकिट खिडकी स्थापित की जाएगी। मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) रतलाम की बैठक सोमवार को रतलाम DRM आफिस में आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा नीमच रेल्वे स्टेशन पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा बघाना की ओर नवीन टिकिट खिडकी स्थापित करने की मांग रखी गई, जिस पर डीआरएम श्री रजनीश ने बताया कि शीघ्र ही लिफ्ट, एस्केलेटर एवं बघाना की ओर टिकिट खिडकी स्थापित की जाएगी।

बैठक में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच से भोपाल के लिए नई ट्रेन संचालित करने की मांग करते हुवे अन्य मुद्दे भी रखे।

Related Post