Latest News

जयपुर में हुआ बड़ा हादसा, LPG टैंकर फटने से 8 लोगों की हुई मौत, 35 लोग झुलसे, गृहमंत्री ने जताया दुःख

Neemuch headlines December 20, 2024, 1:43 pm Technology

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल हाइवे पर एलपीजी टैंकर फटने से आठ लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 लोग इस भयानक हादसे में बुरी तरह झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि 200 मीटर तक के इलाके में आग फैल गई।

शुक्रवार सुबह जयपुर में अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में बड़ा धमाका हो गया। जिसके चलते इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 35 लोग इस हादसे में झुलस गए। जानकारी के मुताबिक टैंकर को ट्रक से टक्कर लग जाने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोग बुरी तरह जल गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 200 मीटर दूर तक आग फैल गई। पूरा इलाका आग का गोला बन गया। जानकारी के मुताबिक यह टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। जयपुर में हुआ बड़ा हादसा, LPG टैंकर फटने से 8 लोगों की हुई मौत, 35 लोग झुलसे, गृहमंत्री ने जताया दुःख 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आई जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 5:44 मिनट का बताया जा रहा है। टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी, टैंकर अजमेर की और यू टर्न ले रहा था, जिस दौरान ट्रक से भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 से 12 मरीज 60% से ज्यादा तक झुलस चुके हैं। 6 मरीज फिलहाल वेंटिलेटर पर है।

हादसा इतना भयानक था, कि 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। लोगों को इस दौरान इस आग के गोले से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और वे बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान टैंकर के पीछे चल रहे वाहन भी इस हादसे के चपेट में आ गए। जयराम रमेश बोले, ये FIR राहुल गांधी नहीं अंबेडकर के खिलाफ है, सांसदों की चोट को बताया ड्रामा और साजिश गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख वहीं इस भयानक हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने दु:ख जताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि “राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है, इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल से बात कर रहा हूं, स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम किया जा रहा है, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Related Post