भोपाल में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, आज भी 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पाला पड़ने की आशंका, जल्द बदलेगा मौसम।

Neemuch headlines December 17, 2024, 2:23 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। इस बार कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।आने वाले एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज यूही बना रहने का अनुमान है। इसके बाद ठंड में कमी आएगी।

मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी 20 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है।इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। एमपी मौसम विभाग ने उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से आज मंगलवार को भोपाल रायसेन और सीहोर में कहीं-कहीं तीव्र शीत लहर और पाला पड़ने की संभावना जताई है। राजगढ़ जिले में शीत लहर के साथ कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।विदिशा, नर्मदापुरम, खंडवा, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में शीतलहर तो शाजापुर, आगर-मालवा, मंडला, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पाला पडने की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर प्रति चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा। इसके असर से प्रदेश में अभी दो दिन कोल्ड डे कोल्ड वेव और कोहरे पाले की स्थिति बनी रहेगी। दो दिन बाद हवा का रुख परिवर्तन होने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

इंदौर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा, लाखों रुपए का माल बरामद भोपाल में टूटा 58 साल का रिकॉर्ड, कई शहरों में शीतलहर राजधानी भोपाल में 58 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा। न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को 10 शहरों राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, पचमढ़ी, शाजापुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला एवं सिवनी में शीत लहर । 2 शहरों भोपाल एवं सीहोर में तीव्र शीतलहर चली पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, खजुराहो, मंडला एवं उमरिया में रात का तापमान 5 डिग्री से कम । मंडला में तीन, भोपाल में 3.3, राजगढ़ में 4, उमरिया में 3.3, मंडला में 5.5, सीधी में 7.6, टीकमगढ़ में 5.2, सतना में 6, रीवा में 5.4 डिग्री सेल्सियस। खजुराहो में 4.8, उज्जैन में 7.5, रायसेन में 5.6, खंडवा में 6.4, ग्वालियर में पांच और जबलपुर में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। शीतलहर का अलर्ट, पाला पड़ने की आशंका, जल्द बदलेगा मौसम MP Weather: भोपाल में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, आज भी 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पाला पड़ने की आशंका, जल्द बदलेगा मौसम MP Weather: भोपाल में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, आज भी 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पाला पड़ने की आशंका, जल्द बदलेगा मौसम

Related Post