दमोह पुलिस की कार्रवाई, UP के हाथरस से पकड़ाया धोखाधड़ी का आरोपी, ATM क्लोन से किया था फ्रॉड

Neemuch headlines December 15, 2024, 4:26 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का दमोह जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। चोरी डकैती के मामले लगातार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। वही, पुलिस भी अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, जब पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 2019 से जुड़ा है मामला दरअसल, मामला साल 2019 का है। जब घण्टाघर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए एक शख्स के एकाउंट से मोटी रकम अचानक गायब हो गई।

बैंक से आए मेसेज के बाद फरियादी सक्रिय हुआ और इसकी जानकारी बैंक से ली, तो पता चला कि उसके पैसे यूपी के एक एकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। जिसके बाद फरियादी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे पुलिस ने पेंडिंग में डाल दिया था, लेकिन मौज़ूदा एसपी ने सक्रियता दिखाते हुए यूपी के हाथरस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपी पकड़े, मास्टरमाइंड अब भी फरार थाना प्रभारी ने दी जानकारी थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पूछतीछ के दौरान बताया कि जब फरियादी बैंक एटीएम से पैसे निकाल रहा था, तब उसने ATM का पासवर्ड देख लिया और फिर एटीएम क्लोन के जरिए पासवर्ड डालकर पैसे ट्रांसफर किए। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

एडवाइजरी जारी साथ ही पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल युग मे पासवर्ड और ओटीपी बेहद खास हैं, जिन्हें किसी के भी साथ शेयर न करें और जब भी एटीएम का इस्तेमाल करें, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके आसपास कोई न हो।

Related Post