भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है, पार्टी ने आज इसकी घोषणा कर दी, पार्टी ने कल 11 दिसंबर से इस घेराव से पहले स्पीक अप कार्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हैं,
वे आदिवासी अत्याचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं सहित सभी मुद्दों पर सरकार को फेल बताते हैं, हालाँकि सरकार की तरफ से लगातार इसका जवाब भी दिया जाता है इस तरह प्रदेश में सियासी घमासान जारी है, अब कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी MP Congress कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने आज एक पत्र जारी कर कहा कि 16 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जवाहर चौक से विधानसभा का घेराव करने पैदल मार्च निकाला जायेगा। तेरहवां मंगलवार! जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान से कहा ‘कर रहे हैं आपसे मिलने का इंतजार’ “स्पीक अप” कार्यक्रम के तहत नेताओं से वीडियो भेजने की अपील उन्होंने कहा कि इस घेराव को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कल 11 दिसंबर से स्पीक अप कार्यक्रम शुरू करने जा रही है,
वरिष्ठ नेताओं से अपील की गई है कि वे अपना एक वीडियो बनाकर पार्टी को भेजें जिससे विधानसभा कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से हो। BJP का तंज, संगठन चलाना है, कांग्रेस कुछ तो करे उधर कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है झाबुआ पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष से जब मीडिया ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा.. करना भी चाहिए , उन्हें संगठन चलाना है तो कुछ तो करें। हमारी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है हम जन कल्याण पर्व मना रहे हैं, हम झूठ और नकारात्मक राजनीति न करने देंगे न होगी मप्र विकास के पथ पर अग्रसर है।