बदला मौसम, प्रदेश में आज कई जिलों में बादल- बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना, पढ़े IMD का नया पूर्वानुमान

Neemuch headlines December 8, 2024, 2:02 pm Technology

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज शनिवार को उत्तरी भागों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आज रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने तथा गरज चमक साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है । अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। फिलहाल 2 दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा लेकिन 10 दिसंबर के बाद मौसम साफ होगा।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो आज रविवार 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में सामान्यतः बादल छाने, हल्की से मध्यम बारिश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। तत्पश्चात न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इन जिलों में बादल-बारिश के आसार आज रविवार को कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। रायपुर में आकाश सामान्य मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। 10 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 120 नाट गति की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में है,जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो लगभग अक्षांश 28 डिग्री N के उत्तर में देशांतर 68 डिग्री E के साथ बनी हुई है।आज रविवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

Related Post