हजारों कर्मचारियों को डबल तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, बोनस का भी लाभ, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी।

Neemuch headlines December 6, 2024, 12:55 pm Technology

भोपाल।नए साल से पहले उत्तराखंड के सार्वजनिक उपक्रम से जुड़े कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद अब सार्वजनिक उपक्रम के हजारों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।इसके अलावा सरकार ने बोनस देने का भी फैसला किया है।

इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल,उत्तराखंड सरका ने नए साल से पहले प्रदेश के निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं से जुड़े कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सार्वजनिक उपक्रम व निगम कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए है, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत पहुंच गया है।इन कर्मचारियों को मूल वेतन में मान्य महंगाई भत्ते की दर को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया गया। नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से नवंबर का एरियर भी दिया जाएगा। 40 हजार कर्मचारियों को बोनस का भी लाभ एक अन्य आदेश में उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों में तैनात कार्मिकों को वर्ष 2023-24 का तदर्थ बोनस भी अनुमन्य कर दिया है।

इससे निगमों व सार्वजनिक उपक्रमों के लगभग 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।इस आदेश से सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को भी राजकीय कर्मचारियों की तरह डीए का लाभ मिलेगा।बता दे कि राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों का 3 फीसदी डीए जुलाई 2024 से दिवाली पर बढ़ा चुकी है।

Related Post