बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर समूचे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

Neemuch headlines December 4, 2024, 4:54 pm Technology

भोपाल। बांग्लादेश में हुए हिंसक घटनाओं के विरोध में मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। भोपाल-जबलपुर, इंदौर सहित प्रदेश के हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कई जिलों में जन आक्रोश रैली निकालकर मांग की जा रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाजार बंद का आह्वान किया गया है बता दें कि यह बंद का आह्वान विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापारिक संघों द्वारा किया गया है, जो बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं। बंद के कारण शहर के कई बाजारों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। यह बंद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के विरोध में एक मजबूत संदेश देने के लिए किया गया है। उसी क्रम में राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट बाजार भी पूरी तरह से बंद नजर आया वहीं हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे देश में आज बैंड का आह्वान किया गया है आपको बता दें कि यह बाजार बंद शाम 4: बजे तक रहेंगे, इसके बाद मार्केट को खोल दिया जाएगा। जनजातीय नायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा को याद किया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में इंदौर में भी आक्रोश जाहिर किया गया बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने धरना दिया।

और कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालते हुए कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बात करते हुए मंत्री, विधायक और महापौर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ जो हिंसा हो रही है, वह न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की। जबलपुर में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन बांग्लादेश देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जबलपुर में विशाल धरना किया गया। इस रैली में साधु-संत, सामाजिक संगठन और बीजेपी के पदाधिकारी शामिल हुए। उनके अलावा इस रैली में हजारों लोग ने भाग लिया। आमजन ने शहरभर में रैली निकाकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से सभी लोगों ने अपील की है कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक होना चाहिए। पुजारियों ने बाबा महाकाल से की प्रार्थना बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में उज्जैन में पुजारियों ने बाबा महाकाल का जल अभिषेक किया। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि वहां की सरकार को भगवान महाकाल सद्बुद्धि दें और देश की सरकार इसमें कोई बड़ा कदम उठाए।

नीमच में सर्व समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध मे नीमच जिले में आज सर्व समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली। इस जन आक्रोश रैली में साधु-संत, सामाजिक संगठन, नेता गण सहित कई संगठनों ने भाग लिया। आमजन ने शहरभर में जन आक्रोश रैली निकाकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख जन आक्रोश रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Post