ग्वालियर में बारात लेकर दुल्हन के घर बग्गी पर जा रहे दूल्हे के ऊपर बाइक से आये युवकों ने फैय्रिंग कर दी, फायर होते ही दूल्हे ने सिर झुका लिया और बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई, अचानक हुए हमले से सभी हैरान रह गए और बारात में अफरा तफरी मच गई, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, खास बात ये है कि घटना पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूर पर घटी। जानकारी के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ का पुल लोहागढ़ के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर को थी। सचिन बग्गी में बैठकर अपनी बारात लेकर जा रहा था। जब उसकी बारात लेडीज पार्क के पास पहुंची तो तभी अचानक दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी और भाग गए। गोली चलते ही दूल्हे ने सिर झुकाया, बग्गी से कूदकर बचाई जान अच्छी बात ये रही कि सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया और उसने सिर झुका लिया जिससे गोली उसके पास से निकल गई। फिर सचिन ने बग्गी से उतरकर दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही बारात में अफरा तफरी मच गई, कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन तब तक बदमाश बाइक से दूर निकल चुके थे। डॉक्टर को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख साइबर बदमाशों ने ठग लिए 21 लाख रुपये, पुलिस कर रही जाँच बारातियों ने सुरक्षा घेरा बनाया और दूल्हे को शादी स्थल पहुंचाया घटना के बाद बारातियों ने सुरक्षा घेरा बनाया और दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचाया, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जिसमे बदमाश बुलट पर आते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार हमलावरों की तलाश उन्होंने बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है, उन्होंने डबरा के रहने वाले अंकित शर्मा पर फायरिंग करने की आशंका जताई है सतीश पांडे का कहना है कि कुछ समय पहले दुल्हन के पिता और अंकित के परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था इसलिए संभव है ये काम उसी का हो। हालाँकि विवाद किस बात पर हुआ उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।