आईआईटी कानपुर ने सोमवार को ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन की तारीख घोषित कर दी है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 18 मई रविवार 2025 को दो शिफ्टों में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक चलेगी।
दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी। पहली शिफ्ट में पेपर-1 परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 एग्जाम होगा। पिछले ट्रेंड के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया अप्रैल से मई 2025 तक चलेगी। आईआईटी कानपुर जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का पैटर्न जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की अवधि 3 घंटे होगी। फिजिक्स, मैथमैटिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 54 प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय से 18 प्रश्न होंगे। एग्जाम का माध्यम इंग्लिश और हिन्दी होगा। जेईई मेंस में चयनित उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकते हैं। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का दाखिला देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों मवं होता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उम्मीदवार लगातार 2 वर्ष शामिल हो पाएंगे। 5 नवंबर को जारी नोटिस के तहत अटेम्पट की संख्या को बढ़ाकर 3 कर दिया गया था। लेकिन जेएबी की बैठक में इन बदलावों को वापस लेने का फैसला लिया गया। अब एग्जाम पहले से लागू मानदंडों के आधार पर होगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।