Latest News

दो कौड़ी के बदमाश, इंदौर पुलिस ने दो फरार बदमाशों को पकड़ने एक-एक रूपए का इनाम किया घोषित।

Neemuch headlines November 29, 2024, 3:34 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए-दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते रहते हैं। घर के बाहर लोग खुद को असुरक्षित भी महसूस करते हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

इसी बीच एक अनोखा मामला सामने आया है, जो कि जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 1 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही यह मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है। जानें मामला बता दें कि पुलिस उपायुक्त जोन 1 नगरीय पुलिस इन्दौर विनोद कुमार मीना द्वारा घोषित की गई है। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साथ ही अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए ऐसी घोषणा की गई है। इससे पूरे इलाके में सनसनी भी फैल गई है। जारी प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इनके खिलाफ इनाम घोषित पहला अपराधी थाना सदरबाजार से हैं। जिसपर प्रकरण संख्या 178/2024 में फरार वांछित अपराधी का मामला दर्ज है,

जिसकी पहचान तबोज निवासी मकान नं.5 गली नं.1 अंग्रेवाली गली, जुना रिमाला पुत्रिम है। तो वहीं, दूसरा अपराधी थाना मल्हारगंज से है। जिसकी पहचान 24 वर्ष सौरभ निवासी 25/3 कृष्ण बायलोनी पुलिस थाना एडम के रुप में की गई है।

Related Post