जिले में 14328 मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्‍ध।

Neemuch headlines November 28, 2024, 7:43 pm Technology

नीमच । जिले में कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के प्रयासों से पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 14328 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्‍ध है।

यूरिया 6282.379 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2183.7 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1389.8 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 1432.15 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 3040.865 मैटिक टन उर्वरक का स्‍टॉक उपलब्‍ध है। रबी सीजन में 1 अक्‍टूबर 2024 से अब तक 35422.71 मैटिक टन उर्वरक का विक्रय जिले के किसानों को किया जा चुका है। इसमें यूरिया 15216.440 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2558.141 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1533.05 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 6246.625 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 9868.45 मैटिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्‍ध कराया गया है। रबी सीजन में आज दिनांक तक जिले को 49751.60 मैटिक टन उर्वरक प्राप्‍त हुआ है। इसमें यूरिया 21498.819 मैटिक टन, डी.ए.पी. 4741.841 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 2922.85 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7678.775 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 12909.315 मैटिक टन उर्वरक रबी सीजन में जिले को प्राप्‍त हो चुका है।

उपसंचालक कृषि भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि जिले में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक का स्‍टॉक उपलब्‍ध होकर किसानों को प्रदाय किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई समस्‍या नहीं है। रबी 2024-25 में अनुमानित 56500 मैटिक टन उर्वरक की मांग प्रस्‍तावित है। इसमें यूरिया 31000 मैटिक टन, डी.ए.पी. 5000 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1500 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7000 मैटिक टन, एस.एस.पी. 12000 मैटिक टन उर्वरक की मांग रबी सीजन में अनुमानित है। उसके अनुपात में जिले में पर्याप्‍त उर्वरक उपलब्‍ध है और शासन स्‍तर से जिले को उर्वरक की आपूर्ति निरंतर की जा रही है।

Related Post