जोश, जज्बा और जुनून हो तो न उम्र आड़े आती है न हालात। इसी बात को सच साबित कर दिखाया है नीमच जिले की रहने वाली 70 साल की दादी अम्मा ने। ये बुजुर्ग महिला अपनी टीवीएस मैजिक मोपेड पर राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित तीर्थ स्थल रामदेवरा के लिए निकली हैं। इस यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बुजुर्ग महिला की हिम्मत, दृढ़ निश्चय और आस्था की जमकर सराहना कर रहे हैं। कई लोग इसे आस्था की शक्ति बता रहे हैं तो कुछ इसे महिला की जीवन ऊर्जा और प्रेरणादायक जज्बे का प्रतीक मान रहे हैं। इस साहस को सलाम न कोई संगी साथी न जेब में ढेर सारा पैसा। बस मन में अगाध विश्वास है। हवा से बातें करती मोपेड और एक हाथ से सिर पर पल्ला संभालती ये महिला अपने मन में आस्था और ढेर सारी हिम्मत लेकर निकल पड़ी हैं। सत्तर साल से ज्यादा उम्र की ये महिला निकली हैं 800 किलोमीटर लंबे सफर पर। नीमच जिले के मनासा क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनका नाम सोहनबाई बताया जा रहा है और ये जानकारी भी सामने आई है कि ये पिछले कई सालों से इसी तरह यात्रा पर निकलती हैं। लंबे सफर पर मोपेड से निकली दादी मां ये अपनी टीवीएस मैजिक मोपेड से निकली हैं और इन्हें जाना है राजस्थान के जोधपुर जिले स्थित बाबा रामदेवरा धाम। अपनी श्रद्धा और आस्था को समेटे ये अकेले ही इस लंबी यात्रा पर निकल गई हैं। जब इनसे पूछा गया कि यात्रा के दौरान रास्ते में खाने पीने और गाड़ी के तेल-पानी की व्यवस्था कैसे होती है तो उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा कि ‘सब कुछ बाबा रामदेवरा संभाल लेंगे।’ इस तरह इन्होंने ये लंबी यात्रा पूरी करने की ठानी है और रास्ते में जो भी इन्हें देख रहा है वो उनके इस अद्भित विश्वास और साहस की दाद देने से नहीं चूक रहा। उम्मीद है उनकी ये यात्रा सुखद होगी और उनकी श्रद्धा के केंद्र बाबा रामदेवरा उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।