भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच का निर्वाचन 25 अगस्त को होगा

Neemuch headlines August 21, 2025, 6:41 pm Technology

नीमच । डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच सुश्री मयूरी जोक ने बताया, कि भारतीय रेडकास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजनएवं प्रबंध समिति जिला शाखा नीमच का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे रेडकास भवन में संपन्न होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रेडकास नीमच के सभी आजीवन सदस्यों से नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया एवं पात्रता जिला प्रबंध समिति के सदस्य बनने हेतु एकअगस्त 2025 की स्थिति में रेडकास नीमच के सभी आजीवन सदस्य मतदान हेतु अर्हता रखेंगें। पूर्व से पंजीकृत सदस्य अपना पंजीयन क्रमांक रेडकास कार्यालय से प्राप्त करें। मतदाता सूची कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। मतदान हेतु सदस्यों को अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। केवल नीमच रेडकास के आजीवन सदस्यगण ही निर्वाचन में भाग ले सकेंगें। पदों का निर्वाचन प्रबंध समिति के निर्वाचन उपरांत 25 अगस्त 2025 को ही समिति के सदस्यों में से चेयरमेन, वाईस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि (साधारण सभा) आदि पदों का चुनाव किया जावेगा। नाम निर्देशन एवं समय सीमा 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:15 से 11:45 बजे तक नाम निर्देशन प्रकिया होगी। प्रात: 11:45 से 12:45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दोपहर 2:45 से 1:00 बजे तक प्राविधिक सूची का प्रकाशन, दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक आपत्ति‍ एवं नाम वापसी, दोपहर 2:00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन, दोपहर 3:00 बजे से मतदान एवं परिणाम, तत्पश्चात आगामी प्रक्रिया की जावेगी। सुश्री मयूरी जोक नेसभी आजीवन सदस्यों से अनुरोधकिया है, कि वे निर्वाचन प्रकिया में सक्रिय रूप से भाग लें। निर्वाचन से सबंधि‍त अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान हेतु रेडकास कार्यालय नीमच एवं सहायक प्रशासक से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

Related Post