Latest News

अब इंदौर से बैंकॉक के लिए मिलेगी फ्लाइट, US और कनाडा जाने वाले यात्रियों को भी होगा फायदा।

Neemuch headlines November 28, 2024, 2:48 pm Technology

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल एयरपोर्ट का विस्तार तेजी से हो रहा है। जिसके चलते अब इंदौर से बैंकॉक के लिए भी सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट आने वाले साल यानी 2025 के शुरुआत में मिलना शुरू हो जाएगी। वहीं इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा किया जाएगा। दरअसल बैंकॉक की फ्लाइट सीधे इंदौर से शुरू हो जाने से इंदौर से कनाडा और US जाने वाले पैसेंजर को बड़ी राहत मिलेगी। वह आसानी से US और कनाडा भी पहुंच सकेंगे। इंदौर से बैंकॉक जाने वाली एयरलाइंस की फ्लाइट कनाडा और US से भी कनेक्ट की जाएगी। कब होगी शुरू इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट? सूत्रों की माने तो इंदौर से बैंकॉक की चलने वाली फ्लाइट 2025 से शुरू हो जाएगी।

कंपनी को थाईलैंड के लिए परमिशन दे दी गई है। कंपनी द्वारा इंतजार किया जा रहा है सूरत-बैंकॉक फ्लाइट का। जैसे ही सूरत-बैंकॉक फ्लाइट चालू कर दी जाती है। वैसे ही इंदौर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट मिलना शुरू हो जाएगी। जानकारी दे दें कि थाइलैंड में अराइवल विजा फ्री होता है। ऐसे में इंदौर से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों के लिए यह राहत वाली खबर है। दरअसल इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट चल जाने से US कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए भी आसानी हो जाएगी। वह बैंकॉक की फ्लाइट लेकर बैंकॉक से फ्लाइट बदलकर US और कनाडा जा सकेंगे। जल्द ही सिंगापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट मिल सकेगी इसके साथ ही इंदौर एयरपोर्ट से जल्द ही सिंगापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट मिल सकती है।

रअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से कोशिश की जा रही है कि इंदौर से सिंगापुर के लिए चलने वाली फ्लाइट जल्द ही शुरू की जा सके। जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस ने इंदौर से बैंकॉक फ्लाइट के लिए सर्वे कर लिया है। इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 की शुरुआत में ही इस फ्लाइट को मंजूरी दे दी जाएगी। यदि ऐसा होता है तो इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार और तेजी से होगा।

Related Post