किसान फटाफट निपटा लें ये 4 बड़े काम, वरना अटक सकते है 2000 रुपए, जानें कब आएगी 19वीं किस्त?

Neemuch headlines November 23, 2024, 1:46 pm Technology

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि हर 4 माह में 3 किस्तों में किसान को 2,000-2000 रुपये करके दी जाती है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है। अब तक मोदी सरकार द्वारा किसानों को 18 किस्तें भेजी जा चुकी है और अब नए साल 2025 में 19वीं किस्त जारी होना है। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है, ऐसे में संभावना है कि नए साल में जनवरी अंत या फरवरी की शुरूआत में किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2-2 हजार भेजे जा सकते है।

किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची की जांच करते रहें, ताकि उन्हें सही समय पर किस्त की जानकारी मिल सके। अगली किस्त के लिए जरूरी है ये दस्तावेज अगली किस्त जारी होने से पहले किसान ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लें अन्यथा 2000 रुपए से वंचित हो सकते है। अगर फॉर्म में भरते समय कोई गलती हो गई है तो भी सुधार कर लें अन्यथा 2 हजार रुपए अटक सकते है। अगर किसी किसान के आवेदन फॉर्म में कोई गलती है जैसे, नाम में, आधार संख्या में आदि। ऐसे में किस्त अटक सकती है, इसलिए इन गलतियों को समय रहते ठीक करवा लें जिन किसानों के बैंक खाते की जानकारी गलत है वे भी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इसे सही करवाना जरूरी हो जाता है। पीएम किसान योजनाका लाभ पाने के लिए आधार लिंकिंग करवानी होगी। आपके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प खुला हो, अगर ऐसा नहीं है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।

कैसे करें eKYC स्टेप 1: सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2: इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें। स्टेप 3: इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। स्टेप 4: अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें। स्टेप 5: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें। PM Kisan : लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम, पैसे मिलेंगे या नहीं? आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।

Related Post