Latest News

PM Modi के कैशलेस भारत बनाने के सपने पर पानी फेरते पेट्रोल पंप कर्मचारी

Neemuch headlines November 18, 2024, 7:17 pm Technology

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को कैशलेस बनाने का जो सपना देखा गया है वह सपना धीरे धीरे पूरा हो रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस सपने के पूरा होने में रोड़ा बन रहे हैं, आज हम आपको ऐसी ही एक खबर बता रहे हैं कि कैसे पीएम के सपने पर कुछ लोग पानी फेर रहे हैं भारत की ऑनलाइन पेमेंट सुविधा विदेशों तक में चर्चित है, आज सब्जी बेचने वाले, पान की गुमटी लगाने वाले व्यापारी से लेकर करोड़ों का व्यापार करने वाले भी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम अपनाते हैं उन्हें ये सुविधाजनक भी लगता है और सुरक्षित भी लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो इससे परहेज करते हैं।

जिनके पास कैश उन्हें ही मिलेगा पेट्रोल, बार कोड केवल दिखावे के लिए आपको बता दें कि ग्वालियर जिले के भितरवार डबरा रोड पर कोडार्क बालाजी पेट्रोल पंप पर बार कोड तो लगे हुए हैं लेकिन यहाँ कैशलेस की सुविधा नहीं है जिसके पास कैश होगा उसे ही पेट्रोल दिया जायेगा, जब हमारे संवाददाता ने उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की तो वहां लोग परेशान होते दिखाई दिए, जिनके पास नगर राशि थी उन्हें पेट्रोल दिया जा रहा था जिनके पास कैश नहीं था उन्हें लौटाया जा रहा था। हादसे का इंतजार में सिंचाई विभाग, बेरू हेड मैन कैनाल नहर बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान ऑफिस में चुपचाप करा दिया ऑनलाइन पेमेंट हमारे संवाददाता ने अपने वाहन में पेट्रोल भरवानी चाही तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट लेने से साफ इनकार करते हुए कहा गया कि हमारी मशीन खराब है अभी पेमेंट नहीं हो सकता है

लेकिन जब इस संबंध में पेट्रोल पंप के ऑफिस में बैठे दूसरे कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को ओपन ना करते हुए ऑफिस में रखे साउंड बार पर ऑनलाइन पेमेंट कराया । SDM ने जाँच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया इस मामले में भितरवार एसडीएम को जानकारी देते हुए दूरभाष पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही मामले में जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बहुत आसान और सुविधाजनक है कैशलेस व्यवस्था बहरहाल कैशलेस भारत बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, इस व्यवस्था से जहाँ लोगों को कैश जेब में रखने , एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होने वाली परेशानी, चोरी होने, लुटने के डर से मुक्ति मिली है वहीं ये लोगों को तरीका आसान और सुरक्षित भी लगता है लेकिन यदि कुछ चंद भी इस व्यवस्था को अपना लें तो वो दिन दूर नहीं जब पूरा भारत 100% कैशलेस व्यवस्था में आ जायेगा और पैसे का आदान प्रदान बहुत आसान हो जायेगा, तब पीएम मोदी का सपना भी पूरा हो जायेगा।

Related Post