मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां सड़क पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बता दें कि जिले में नशे का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। शहरी क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र से भी ऐसी खबरों ने तहलका मचा रखा है। पुलिस द्वारा बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जाती है।
इसके बावजूद, ऐसी घटनाएं समाज में लोगों को परेशान करने का काम करती है। दरअसल, महिला शराब के नशे में कलेक्टरेट बंगले के सामने तमाशा करती रही। केवल इतना ही नहीं, वह गाडियों को रोककर उसमें सवार लोगों के साथ भी गालीगलौज करती रही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ लाई, लेकिन तब भी वह काबू में नहीं आई और सड़क पर ऐसे चल रही थी जैसे पूरी सड़क उसी की हो। जब महिला थाने की पुलिस आई और महिला को पकड़कर टीआई की गाड़ी में बैठाया, तब जाकर 1 घंटे से चल रहा तमाशा बंद हुआ। यह महिला इस कदर नशे में थी कि उसे यह याद नहीं था कि वह कहां है और क्या कर रही है। खजुराहो के होटल में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 20 लाख कैश और करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां सिविल लाइन का मामला घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, महिला को पुलिस की मदद से पकड़कर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान भी महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और डॉक्टरों सहित नर्सों को जमकर परेशान किया। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।