नीमच। मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव पहली बार होने वाले चार चरणों के चुनाव का आज अंतिम दौर है।
मतदान को जोन वाइज चार भागों में बांटा गया था। इस बार चुनाव असावरा माता स्थित धर्मशाला में नहीं होकर जोन वाइज स्थित समाज की धर्मशाला एवं सार्वजनिक स्थानों पर संपन्न हुए। गिर्वा जोन का मतदान 10 नवंबर को पानेरियों की मादड़ी, मध्यप्रदेश जोन के 13 नवंबर को श्री भादवामाता धर्मशाला, वल्लभनगर जोन के 15 नवंबर को मेनार में संपन्न हुए। वहीं आज चित्तौड़ एवं प्रतापगढ़ जोन के 17 नवंबर 2024 रविवार को आसावरा माता स्थित धर्मशाला में होंगे। इसी दिन 17 नवंबर 2024 को आसावरा स्थित मेनारिया समाज की धर्मशाला में मतगणना होगी।
इसी दिन अध्यक्ष के पद के नाम की घोषणा के साथ शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार मैदान में हैं जिसमें जसराज मेहता, धीरज पानेरी और रूपलाल मेनारिया चुनावी मैदान में हैं. जहां जसराज मेहता अपने कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, और दाव कर रहे है कि जीत उनकी ही होगी. वहीं धीरज पानेरी युवाओं के बल पर विश्वास कर रहे है कि में चुनाव जीत रहा हुं. लेकिन वर्तमान राष्ट्रीय अघ्यक्ष जसराज मेहता की लोकप्रियता चरम पर होने से कायस लगा रहे है कि पूर्व चुनाव से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत रहे है. ऐसा दावा उनके समर्थकों के द्वारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष सहित सभी जोन के उम्मीदवारों के मतदान से पूर्व की चुनाव प्रकिया पूरी कर ली है. अब अंतिम दौर के चुनाव में आज मतदान होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार हैं. अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं चारों जोन के उपाध्यक्ष व मंत्री सहित सभी पदों के लिए शुक्रवार को तीसरे चरण के चुनाव संपन्न हुए. आज एक और जोन के चुनाव 17 नवंबर 2024 को होंगे और उसी दिन मतगणना होगी। चुनाव को समाज में नई सोच और नेतृत्व को बढ़ावा देने के नजरिये से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने समाज की चुनाव आयोजन टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया ने बताया कि अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के चुनावों के लिए राजकीय कर्मचारियों को चुनाव की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में चुनाव दल ने समाज के सदस्यों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।