Latest News

फिर हुआ फेरबदल, राज्य में 2 आईएएस अफसर इधर से उधर, मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी।

Neemuch headlines November 16, 2024, 7:24 pm Technology

भोपाल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल किया है। दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू है। आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अन्य पद का कार्यभार संभालना होगा।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता आयुक्त और कुशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभारमें बदलाव हुआ है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है- इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी पुष्पा सत्यानी, आयुक्त, ईजीएस को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस ऑफिसर डॉ. समीर शर्मा को कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल वह सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के पद पर कार्यरत हैं। 

आईपीएस अफसर निलंबित कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत आईपीएस ऑफिसर किशन सहाय मीना के खिलाफ विभागीय जांच को देखते हुए निलंबित किया गया है। वह वह निलंबन की अवधि के दौरान मुख्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के कार्यालय में रहेंगे।

Related Post