Latest News

सीएम डॉ मोहन यादव की विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, आशीष अग्रवाल ने कहा ‘मध्यप्रदेश का भला कांग्रेसियों को पचता नहीं है’।

Neemuch headlines November 16, 2024, 6:50 pm Technology

भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की असफलता से मन नहीं भरा, तो मोहन भैया अब विदेशी निवेशकों को न्यौता देने इंग्लैंड और जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं।’ वहीं इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि ‘मध्यप्रदेश का भला कांग्रेसियों को पचता नहीं है।’

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ मोहन यादव अपनी पहली विदेश यात्रा पर 24 से 30 नवंबर तक ब्रिटेन और जर्मनी के दौरे पर जा रहे हैं। यह यात्रा प्रदेश में आर्थिक विकास और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के लिए विदेशी निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। सीएम की पहली विदेश यात्रा सीएम डॉ यादव 24 नवंबर को मुंबई से रवाना होंगे और यात्रा के दौरान यूके और जर्मनी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाना है। इसके तहत, टीम विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में साझेदारी के अवसर तलाशेगी। विदेशी निवेशकों के साथ बातचीत कर, राज्य में बड़े उद्योगों और परियोजनाओं को स्थापित करने की योजना है। बीजेपी का कहना है कि फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए यह दौरा अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेशक इस आयोजन में हिस्सा लें और राज्य में निवेश करें। कांग्रेस ने साधा निशाना लेकिन इस यात्रा को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसपर तंज कसते लिए एक्स पर लिखा है कि ‘उज्जैन में महाकाल लोक के बाद बढ़े पर्यटन ने हमारे मुख्यमंत्री जी के अंदर के पर्यटक को भी जगा दिया है!

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की असफलता से मन नहीं भरा, तो मोहन भैया अब विदेशी निवेशकों को न्यौता देने इंग्लैंड और जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं! कर्ज लेकर चल रही सरकार के पास किसानों और लाड़ली बहनों को देदेने के लिए पैसा नहीं है! लेकिन, सरकारी पर्यटन की लग्ज़री में करोड़ों फूंका जा रहा है!’ सीएम डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे पर जीतू पटवारी ने कसा तंज, BJP ने किया पलटवार, लिखा- अच्छे कार्य का विरोध करना कांग्रेस की आदत है बीजेपी का पलटवार इसके जवाब में अब बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि ‘मध्यप्रदेश का भला कांग्रेसियों को पचता नहीं है। प्रदेश में निवेश रोजगार के अवसर आए इसके लिए रीजनल कॉन्क्लेव चलाया जा रहा है, जिससे कांग्रेसियों को तकलीफ हो रही है। ये कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है कि कैसे मध्यप्रदेश को बदनाम किया जाए! अब एमपी में कमलनाथ का कुशासन नहीं है, जहां निवेश का मतलब IIFA करना, जैकलीन को नचाना, भ्रष्टाचार फैलाना और घोटाले में लिप्त सरकार चलाना होता था। यहां भाजपा की मोहन सरकार है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती, उद्योगों की प्रगति और प्रदेशवासियों के विकास पर काम करती है। जीतू पटवारी जी मध्यप्रदेश को :-उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 1 लाख करोड़, सागर कॉन्क्लेव में 23,181 करोड़, भोपाल के माईनिंग कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़, ग्वालियर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 8000 करोड़, जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 13 हजार करोड़, रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ, इसलिए कम से कम मध्यप्रदेशवासी होने के नाते मध्यप्रदेश का कर्ज अदा कर उसे बदनाम न कीजिए! अगर आप मध्यप्रदेश में आ रहे निवेश की सराहना नहीं कर सकते तो मौन धारण कर लीजिए।’

Related Post