यू आर सस्पेंडेड... MP में साइबर ठगों की नई ट्रिक, एक के बाद एक 6 शिक्षकों को पहुंचा फोन तो विभाग में मचा हड़कंप

Neemuch headlines November 12, 2024, 3:39 pm Technology

नीमच। जिले के नीमच ब्लॉक में एक साथ 6 प्राइमरी शिक्षकों को फर्जी कॉलर ने निलंबित करने की धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड की। एक के बाद एक 6 शिक्षक सोमवार को जिला मुख्‍यालय स्थित बीआरसी केंद्र पहुंचे तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

जब सभी ने आपबीती सुनाई तो खुलासा हुआ कि कोई फर्जी व्‍यक्ति है, जो अलग-अलग मामलों का हवाला देकर उन्‍हें धमका रहा है। ठग ने किसी शिक्षक से 10 तो किसी से 15 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करने को कहा। ऑनलाइन ठगी करने वाले रोज नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है। कोई फर्जी लिंक डालकर लोगों को शिकार बना रहा है। तो कोई व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर रहा है। अब इन ठगों ने ठगी का अलग ही तरीका निकाला है। यह ठग प्राइमरी शिक्षकों को फोन लगाकर धमका रहे हैं। 6 शिक्षक पहुंचे बीआरसी केंद्र ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। एक के बाद एक 6 शिक्षकों ने बीआरसी केंद्र पहुंचकर एक ही तरह की बात बताई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी ने बताया कि कोई अज्ञात व्‍यक्ति उन्‍हें फोन पर लगाकर धमका रहा है। बोला कि स्‍कूल में घोटाला किया है। यह घोटाला उजागर नहीं करना हो तो बताए नंबर या खाते में रुपए ट्रांसफर कर दो। कुछ शिक्षक घबरा कर रुपए देने तक के लिए तैयार हो गए, लेकिन समय रहते शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्‍हें अलर्ट किया। विभाग के बाद थाने पर करेंगे शिकायत सभी 6 प्राइमरी शिक्षकों ने अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को इस धमकी भरे फोन के बारे में लिखित शिकायत की है। अधिकारी सहित शिक्षक अब इसकी शिकायत संबंधित थाने पर करेंगे।

फिलहाल अधिकारियों ने अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी कॉल की सूचना डालकर सभी शिक्षकों को अलर्ट कर दिया है। इन्हें आया फोन रावतखेड़ा स्थित प्राथमिक स्‍कूल की शिक्षक मंगला राठौर को धमकाया कि समय पर स्‍कूल पर उपस्थित नही होते। लंबे समय से शिकायत मिल रही है। इसलिए आपको निलंबित करने की कार्रवाई चल रही है। इससे बचना है, तो बताए गए नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दो। गांव दारु खेड़ा के प्राइमरी शिक्षक सुनीता व्यास को धमकाया कि आपने स्‍कूल में हुए निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है। निलंबन की कार्रवाई से बचना है तो खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो। गांव निपानिया आबाद की शिक्षक अनिता बैरागी तथा अनिता चौहान को भी फोन लगाकर धमकाया कि स्‍कूल समय पर नहीं पहुंचते, इसलिए निलंबन की कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से बचना है तो जैसा बता रहे हैं। वैसा कर लो।

अयोध्या बस्ती नीमच के शिक्षक सईद खान को समय पर स्‍कूल नहीं आने की कहते हुए धमकाया। रुपयों की मांग की। टाटियाखेड़ी स्‍कूल के मुकेश कनेरिया को निर्माण कार्य में गड़बड़ी बताते हुए धमकाया। रुपयों की मांग की। पुलिस को शिकायत करेंगे नीमच बीआरसी योगेश भंडारा ने बताया कि एक गिरोह चल रहा है, जो सोमवार सुबह से ही शिक्षकों को फर्जी कॉल करके निलंबित करने की धमकी दे रहा है। वसूली के उद्देश्य से धमकी देकर रुपयों की डिमांड कर रहा है। 6 से अधिक शिक्षकों से 10 से 15 हजार रुपए की मांग कर चुके हैं। शिक्षकों से कहा जा रहा है कि रुपए दे देंगे तो आप पर कार्रवाई नहीं होगी। इस बारे में विभाग के ग्रुप में मैसेज डालकर सभी को आगाह किया है। इस तरह के फर्जी कॉल आने पर किसी भी तरह का रुपया न दें और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करें घबराएं नहीं।

Related Post