Latest News

MP मौसम पर ताजा अपडेट, दिसंबर जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरे-शीतलहर का असर, नवंबर अंत में बूंदाबांदी के आसार

Neemuch headlines November 12, 2024, 9:47 am Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में धीरे धीरे ठंड का असर तेज होता जा रहा है। रात के साथ साथ अब कुछ स्थानों पर दिन के तापमान में भी गिरावट दर्जन की जा रही है। खास करके पचमढ़ी में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी से आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी, धुंध और कोहरे का असर भी दिखाई देगा। आज मंगलवार को मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

अभी हवाएं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी चल रही हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि नवंबर के आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार है।इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में मौसम खुला रहेगा लेकिन दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी।अगले हफ्ते से तापमान के 15 डिग्री से नीचे पहुंचने का अनुमान है। एमपी मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान एमपी मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, इन दो महीनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव की स्थिति रहने का अनुमान है।दिसंबर की शुरुआत में पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 11 से 12 डिग्री की रेंज में गिरावट होने लगेगी। 20 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।खास करके निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, झाबुआ, धार, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और ग्वालियर चंबल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

आज योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, जानें देवउठनी एकादशी पर कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 12 नवंबर का राशिफल पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री और दिन का पारा 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। पचमढ़ी, शाजापुर-राजगढ़ में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। इंदौर जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान सबसे कम 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। सागर, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहे। भोपाल में 31.7 डिग्री, उज्जैन में 32.2 डिग्री और ग्वालियर में सबसे ज्यादा 33.1 डिग्री दर्ज हुआ है। MP मौसम पर ताजा अपडेट, दिसंबर जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरे-शीतलहर का असर, नवंबर अंत में बूंदाबांदी के आसार MP मौसम पर ताजा अपडेट, दिसंबर जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरे-शीतलहर का असर, नवंबर अंत में बूंदाबांदी के आसार

Related Post