Latest News

नहीं रहे तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश, 80 वर्ष की आयु में हुआ निधन, कमल हासन थे पसंदीदा स्टार

Neemuch headlines November 10, 2024, 10:51 am Technology

शनिवार रात अनुभवी तमिल एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया। 80 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। दिल्ली गणेश के निधन की जानकारी उनके बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

दिल्ली गणेश एक अनुभवी और टेलेंटेड अभिनेता थे। उन्होंने कई सालों तक लोगों को एंटरटेन किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई बड़े साउथ स्टार्स के साथ काम किया। कमल हासन को वे अपना पसंदीदा एक्टर बताते थे। वहीं उनके निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, कि हमारे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया।” तमिल सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया दरअसल दिल्ली गणेश ने तकरीबन तीन दशक तक तमिल सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज डायरेक्टर के बालाचंदर के साथ की थी। के बालाचंदर की फिल्म पट्टिना प्रवेशम (1976) में पहली बार दिल्ली गणेश नजर आए। दरअसल दिल्ली गणेश मूलतः दिल्ली के रहने वाले थे। दिल्ली में उन्होंने दक्षिण भारत नाटक सभा, एक थिएटर मंडली के साथ सक्रिय रूप से काम किया। मशहूर डायरेक्टर के बालाचंदर द्वारा उन्हें दिल्ली गणेश नाम दिया गया था। इसके अलावा दिल्ली गणेश ने लगभग एक दशक तक भारतीय वायु सेना में सेवा भी दी। Ajay Devgn ने कंफर्म किए अपनी 3 फिल्मों के सीक्वल, शैतान और दृश्यम के सस्पेंस के बीच लगेगा गोलमाल की कॉमेडी का तड़का इन बड़ी फिल्मों में आए नजर बता दें कि दिल्ली गणेश में अपने करियर में लगभग 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। वहीं उनकी आखिरी फिल्म कमल हासन के साथ “इंडियन 2” थी। अक्सर दिल्ली गणेश कमल हासन को अपना पसंदीदा एक्टर मानते थे। उन्होंने कमल हासन की लगभग सभी फ़िल्मों में काम किया। दिल्ली गणेश की सबसे चर्चित फिल्मों पर नजर डाली जाए तो इसमें अपूर्व सगोधरार्गल (1989), नायकन (1987), माइकल मदाना काम राजन (1990), सिंधु भैरवी (1985), तेनाली (2000) जैसी कई बड़ी फ़िल्में थी। अरनमनई 4 अभिनेता को मलयालम, तेलुगु और हिंदी जैसी अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी देखा गया था। पासी में उनके प्रदर्शन के लिए 1979 में तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उन्हें 1994 में तमिलनाडु सरकार द्वारा कलईमामणि पुरस्कार भी दिया गया।

Related Post