अमेरिका के राष्ट्रनपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीसदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जोरदार जीत दर्ज की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है, मोदी ने X पर लिखा – आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त, हम दुनिया की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा – आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।
आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें। जीत के बाद पहले भाषण में बोले ट्रंप, अब कोई जंग नहीं होगी उधर डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अपने पहले संबोधन में अमेरिका की जनता को धन्यवाद दते हुए कहा कि अब कोई जंग नहीं होगी। हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है। यह आप सबकी यानि अमेरिकावासियों की जीत है। अब मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लडूंगा। अमेरिका के 25 राज्यों के नतीजे सामने आए, डोनाल्ड ट्रम्प 17 में जीते, कमला हैरिस 8 में जीती, शेयर बाजार पर दिखाई देगा बड़ा असर ये अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा ट्रंप ने कहा कि आने वाला समय अमेरिका का ‘स्वर्णिम काल’ होगा। यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे।
हम सब अमेरिका के भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे। उत्साहित और भावुक ट्रंप ने कहा कि जनता ने हमें बहुत अच्छा बहुमत दिया है। मेरी जीत देश के हर नागरिक की जीत है। सीनेट में हुई जीत तो अविश्वसनीय है। किसी को भी इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी।