तिरुपति के लड्डुओं में मिलावट की होगी जांच, CBI ने गठित की SIT

Neemuch headlines November 5, 2024, 8:05 pm Technology

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (SIT) का गठन किया। इस टीम में 5 अधिकारी हैं जिसमें से 2 केंद्रीय एजेंसी से, 2 आंध्रप्रदेश पुलिस से और एफएसएसएआई का एक अधिकारी शामिल है।

आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक चौधरी द्वारका तिरुमाला राव के मुताबिक राज्य सरकार ने सीबीआई निदेशक की निगरानी वाली विशेष जांच दल के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी को नामित किया है। अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा नाम भेजे जाने के बाद सीबीआई निदेशक ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया। हमने राज्य सरकार से मंजूरी ले ली है और उन 2 नामों (त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी) को सीबीआई को भेज दिया है (एसआईटी में शामिल करने के लिए)। त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पहले गठित एसआईटी का हिस्सा थे। हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह समिति निष्क्रिय हो गई थी। किसी भी समय, कहीं भी तत्काल ऋण मैक्लुस्कीगंज के सुनहरे अतीत की गवाह हैं किट्टी मैम शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य वाईवी सुब्बा रेड्डी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद 4 अक्टूबर के अपने आदेश में कहा था कि लड्डू (तिरुमाला मंदिर में पवित्र प्रसाद) बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी, राज्य पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर तिरुपति ईस्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू करेगी

Related Post