भोपाल। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब इस मामले में सरकार से सवाल किये है और घटना की सीबीआई जाँच कराने की मांग की है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखा- 10 हाथियों की मृत्यु को करीब एक हफ्ता बीत चुका है
लेकिन दोषियों को पकड़ना तो दूर मध्य प्रदेश सरकार अब तक हाथियों की मृत्यु के कारण को भी स्पष्ट नहीं कर सकी है। यह अत्यंत चिंता का विषय है। वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ है उन्होंने लिखा- एक तरफ तो वन्य जीवों का जीवन खतरे में है तो दूसरी तरफ यह भी दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश का वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ है। प्रदेश की जांच एजेंसियां या तो पूरी तरह अकर्मण्य है या फिर उनके पास इतनी सुविधा ही नहीं है कि वह हाथियों की मृत्यु की उचित जांच कर सकें। सीधी मामले में बड़ा एक्शन, 108 एम्बुलेंस को दी जाने वाली एक महीने की राशि काटने के आदेश, लापरवाहों को कारण बताओ नोटिस जारी कमलनाथ की मांग CBI से कराएँ हाथियों की मौत की जाँच ऐसे में मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील करता हूं कि वह 10 हाथियों की मृत्यु की या तो सीबीआई जांच कराएं या फिर न्यायिक जांच के आदेश दें क्योंकि निष्पक्ष जांच न होने से वन्य प्राणियों के जीवन पर खतरा बना रहेगा और जो भी लोग इसके पीछे हैं वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
इस तरह के अपराधों को दोहराने की हिमाकत करेंगे। मैं आशा करता हूं कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेरी इस मांग को गंभीरता से लेंगे और प्रदेश में वन्य जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से इस दिशा में तत्काल कदम उठाएंगे।