अयोध्या। में दिवाली के अवसर भव्य दीपोत्सव होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुड़ सकते हैं। इसे लेकर पूरे नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दरअसल दीपोत्सव के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर में 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या नगरी को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। बता दें कि इस बार की यह दिवाली अयोध्या के लिए बेहद विशेष मानी जा रही है, क्योंकि 500 वर्षों के बाद रामलला के मंदिर के गर्भ गृह में दीपोत्सव होगा। इस विशेष उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसे देखते हुए पूरी अयोध्या नगरी को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में इस समय 15 एडिशनल एसपी, 31 डिप्टी एसपी और 65 इंस्पेक्टर को तैनात किया गया हैं।
इसके साथ ही अयोध्या नगर को सेक्टर और जोन में बाटकर नोडल अफसर बनाए गए हैं। 28 लाख दीपों से रोशन होगी अयोध्या बता दें कि अयोध्या की इस दिवाली को बेहद खास बनाने के लिए 28 लाख दीपों का दीपोत्सव होगा। इस बार अपने प्रभु राम का स्वागत अयोध्या खास तरह से करने जा रही है। अयोध्या नगर में हर गली-मुहल्ला, चौक-चौराहें और मंदिरों को सजाया जा रहा हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभिन्न तरह की लाइट लगाई गई है। अयोध्या में होने वाले इस दीपोत्सव में 28 लाख दीपों के साथ अयोध्या लगातार सातवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। इस भव्य उत्सव को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरअसल नगर में जगह जगह सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इसके लिए लखनऊ, कानपुर, झांसी, बस्ती, वाराणसी और गोरखपुर रेंज से 1500 पुलिसकर्मी अयोध्या बुलाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे दीपोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा में तकरीबन 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा अयोध्या में बम खोज एवं निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है, साथ ही एंटी सबोटाज की टीमें भी मौके पर तैनात रहेंगी।