बिजली कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़कर 50% हुआ, आदेश जारी

Neemuch headlines October 29, 2024, 7:35 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की दिवाली शासन ने खुशियों वाली बना दी है, प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने राज्य के 7 लाख से ज्यादा सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए 4% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है।

इसके साथ ही सरकार ने अब बिजली कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट दिया है, अब उन्हें भी राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह ही 50% महंगाई भत्ता मिलेगा। शासन ने विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गये हैं।

जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। अब बिजली कंपनी ने भी DA बढ़ाकर 50% किया गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को 01 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसमें 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 अक्टूबर से देय होगा आदेश के मुताबिक महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ 1 अक्टूबर 2024 (भुगतान माह नवंबर 2024) से किया जाएगा वहीं 01 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की एरियर राशि का भुगतान चार सामान किस्तों में किया जाएगा।

Related Post