Latest News

निम्बाहेड़ा क्षेत्र में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में

Neemuch headlines October 25, 2024, 5:29 pm Technology

निम्बाहेड़ा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक व्यक्ति का शव घर से लगभग 100 फीट दूर बाड़े में मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को चित्तौड़ सांवरिया हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सदर थाना अन्तर्गत सतखण्डा गांव में गुरुवार रात 9 बजे की है एएसआई उदय लाल डांगी ने बताया कि कमलेश पिता हीरालाल मेघवाल निवासी सतखण्डा घर से 100 मीटर दूर मूर्च्छित अवस्था में मिला। जिसके बाद सूचना मिलने पर भाई गोपाल दिनेश एवं अंकल शोभा लाल मौके पर पहुंचे और कमलेश को चित्तौड़ सांवरिया हॉस्पिटल में ले जया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को सूचना देकर शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। जहां मॉच्यूरी के बाहर समाज के लोगों एवं भीम आर्मी संगठन द्वारा जांच के लिए पहुंचे। जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट देकर कमलेश की हत्या होना बताया। साथ ही कमलेश द्वारा लिखे पत्र को रिपोर्ट में संलग्न किया। जिसमें कमलेश द्वारा कुछ दिनों पहले दो कागज के पन्नों पर लिखा कि उन्हें पता था उनकी मृत्यु होगी।

इस पर पुलिस ने तुरंत जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर परिवारजन को शव का पोस्टमॉर्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बता दें कि कमलेश खेती करता था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बालिका विवाहित एवं एक लड़का और लड़की नाबालिग है। इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय लोट, कमलेश के भाई गोपाल राजेंद्र दिनेश राधेश्याम समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Post