Latest News

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, टेंपो और तेज रफ्तार बस की टक्कर में 12 मौत, PMO ने पोस्ट कर कही ये बात

Neemuch headlines October 20, 2024, 1:41 pm Technology

जयपुर।राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बाड़ी इलाके की सुन्नीपुर के पास टेंपो और बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में 12 लोगों की जान जाने की खबर है, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाड़ी सदर थाना इलाके के सुन्नीपुर के पास यह भयानक हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

15 लोग थे टेंपो में सवार जानकारी के अनुसार, बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी के 15 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरमथुरा इलाके के बरौली गए थे। जहां उन्होंने भात भरा था। देर रात सभी टेंपो से बाड़ी लौट रहे थे। जब सुन्नीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 11 बी पर धौलपुर से जयपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन सवारों ने तुरंत रुककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया और बस को जब्त कर लिया, हादसे में बस भी बुरी तरह से टूट-फूट गई। इस हादसे में जिस टेंपो की टक्कर हुई है, वह धौलपुर जिले का ही बताया जा रहा है। ।वही बस फिरोजाबाद ही बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस भयानक टक्कर में 12 लोगों की जान चली गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेंपो पूरी तरह से टूट गया है, टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, बस का ऊपरी हिस्सा और आगे का शीशा भी पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका है। हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। गहरी नींद में थी सवारी हादसे के दौरान अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थी। जिस वजह से उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया। धौलपुर जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे राहत कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। PMO ने पोस्ट कर कही ये बात पीएमओ (PMO) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर राजस्थान के धौलपुर में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा है, राजस्थान के धौलपुर में हुए हादसे की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है।

इस हादसे में मासूम बच्चों सहित जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर इस कठिन घड़ी में उन्हें सहनशक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में तत्पर है।

Related Post