देश और दुनिया के इतिहास में 17 अक्टूबर कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...
1806: हैती क्रांति के पूर्व नेता और हैती के सम्राट जैक्स प्रथम की उनके दमनकारी शासन के बाद हत्या कर दी गयी.
1878: जॉन ए मैकडॉनाल्ड पांच वर्ष तक सरकार में विपक्ष की भूमिका निभाने के बाद एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री चुने गये.
1979: मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
2003: चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की.
1923: प्रसिद्ध लेखिका शिवानी का जन्म हुआ.