Latest News

शिवपुरी, नीमच या शहडोल ट्रेन का चक्कर छोड़िए, फ्लाइट से जाइए अपने शहर, फरवरी 2025 से शुरू हो रही सेवा

Neemuch headlines October 15, 2024, 4:01 pm Technology

भोपाल। बेंगलुरु की स्प्रिट एयर कंपनी जल्द ही भोपाल से शिवपुरी, नीमच, खंडवा, मंडला और शहडोल जैसे छोटे शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। यह सेवा फरवरी 2025 से शुरू होगी। यह पहली बार होगा जब भोपाल से इन छोटे शहरों के लिए कोई प्राइवेट एयरलाइन कंपनी उड़ान सेवाएं देगी। ये विमान यूज करेगी कंपनी केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान-5.2 के तहत इन उड़ानों का संचालन होगा। स्प्रिट एयर के सीईओ कैप्टन सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि हर हफ्ते इन जगहों के लिए 8-8 फ्लाइट्स चलेंगी।

कंपनी इन उड़ानों के लिए 8 सीटर वाले मल्टी इंजन टर्बोप्रोप एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी। इनमें दो क्रू मेंबर्स भी होंगे। वंदे भारत से एक हजार ज्यादा है किराया दिलचस्प बात यह है कि इस दिवाली दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस से सिर्फ एक हजार रुपये ज़्यादा है। हालांकि, टिकट पहले से बुक कराने होंगे। मुंबई जाने वालों के लिए भी हवाई किराए में फिलहाल राहत है। ट्रेन के एसी-1 क्लास से 1300 रुपये अधिक देकर यात्री फ्लाइट से मुंबई की यात्रा कर सकते हैं। कंपनियों में चल रहा प्राइज वॉर ट्रेवल एजेंसियों का कहना है कि हवाई क्षेत्र में प्राइस वॉर चल रहा है। इसके कारण पिछले साल की तुलना में इस साल हवाई किराए में 20% तक की कमी देखी जा रही है। दिवाली से पहले के दिनों के लिए भोपाल से बेंगलुरु और हैदराबाद का हवाई किराया क्रमशः 5378 रुपये और 5903 रुपये है।

यह पिछले साल की तुलना में 1500 से 2500 रुपये कम है। छोटे शहरों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मिलेगी मदद यह नई हवाई सेवा मध्य प्रदेश के छोटे शहरों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। स्प्रिट एयर की इस पहल से उन यात्रियों को ख़ासा फायदा होगा जो समय बचाना चाहते हैं और आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दूसरे शहरों को भी इस योजना में कैसे शामिल किया जाता है और इसका क्या असर होता है।

Related Post