जैन मुनि विशांत सागर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार को करीब सुबह 5 बजे जैन समाज के ही एक परिवार द्वारा मुनिश्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई है। जिसके बाद मुनिश्री अन्य संतो और अनुयायियों साथ नगर के मैन बाजार में अनशन पर बैठ गये।
अब तक 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। छतरपुर जिले के घुवारा में चतुर्थ मास पर जैन मुनि विशांत पधारे हैं। बताया जा रहा है कि उनका एक सेवक जैन समाज की लड़की को भगा ले गया है। मुनिश्री के शिष्यों में शामिल एक शिष्य 10 हजार रुपये पर था। जो कुछ दिन पहले ही एक लड़की को भगा ले गया। परिजनों की इस बात जानकारी मिलते ही वे मुनिश्री के पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। घंटों अनशन पर बैठे रहें मुनिश्री इस घटना को सुनकर महिला, पुरुष और बच्चों सहित जैन समाज के सैकड़ों लोग मुनिश्री के पास पहुंचे। उनके साथ अनशन पर घंटों बैठे रहें और न्याय की मांग पर अड़े रहें। इस घटना की निंदा करते हुए घुवारा उपथाना परिसर पहुंच कर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग।
मुनिश्री अपने अनुयायियों के साथ करीब 3 घंटे तक अनशन पर बैठें रहे।