हरियाणा ने भाजपा तीसरी बार फिर सरकार बनाने जा रही है, मुख्यमंत्री कौन होगा ये लगभग तय है, अभी तक की जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व नायब सिंह सैनी को ही फिर मौका देंगे, अब शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय हो गई है, 17 अक्टूबर को पंचकुला में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्ती नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। पहले चर्चा थी कि 15 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी और उनकी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा लेकिन आज केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को जानकारी दी कि 17 अक्टूबर को पंचकुला में मुख्यमंत्री और अन्य कई मंत्री शपथ लेंगे, उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री का नोट मिल चुका है।
कांग्रेस की हार पर Khattar ने दिया ये जवाब हार के लिए कांग्रेस द्वारा EVM पर दोष देने और एक दूसरे नेताओं पर आरोप मढ़ने के सवाल पर खट्टर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कहा ही था “जनता देगी जवाब और ये कहेंगे EVM है खराब।” कांग्रेस की आपसी फूट ही भाजपा का सबसे बड़ा फेवर करती है। कांग्रेस के सहयोगियों ने नारा दिया कि सनम अकेले डूबेंगे तुम्हारे साथ क्यों डूबेंगे और कांग्रेस कहती है सनम हम तो डूबेंगे तुम्हें भी साथ लेकर डूबेंगे।