Latest News

CM डॉ. मोहन यादव की शिवसेना यूबीटी को नसीहत

Neemuch headlines October 9, 2024, 3:50 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को नसीहत देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन यह योजना बंद नहीं होने वाली है। लगातार महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ हुई है, तब से लगातार हर महीने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में सम्मान की यह राशि भेजी जा रही है।3:46 सीएम यादव ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में हार के भय से उद्धव की पार्टी बहनों को बरगलाना चाहती है। बहनें ही इस चुनाव में इसका उत्तर देंगी। निश्चित रूप से महाराष्ट्र में भी यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि संजय राउत खुद मध्यप्रेदश आकर लाड़ली बहना योजना की जानकारी ले सकते हैं।

क्या कहा था संजय राउत ने संजय राउत ने मध्य प्रदेश सरकार 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। राउत ने कहा था कि यह योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई है, यह केवल राजनीतिक खेल हैं। इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। यह योजना अगले महीने से बंद हो जाएगी। संजय राउत के इसी बयान पर सीएम यादव ने पलटवार किया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने 2023 से लाड़ली बहना योजना लागू की थी। इस योजना के हर महीने महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है। विश्व डाक दिवस की बधाई: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था भारतीय डाक विभाग के समस्त कर्मचारियों को विश्व डाक दिवस की हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि आज भारतीय डाक सेवाएं संचार का माध्यम बनने के साथ ई-कॉमर्स, बैंकिंग सुविधा एवं डिजिटल इंडिया जैसी अनेक सरकारी योजनाओं को नागरिकों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के निकट लाकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही है।

Related Post